*एक्सेसिबिलिटी एक्सचेंज/ सहजता पर इंटरनैशनल का दो दिव्य प्रशिक्षण*

*एक्सेसिबिलिटी ऑडिट/  सुगम्यता पर दिव्यांगजनो का दो दिवसीय  प्रशिक्षण*  
 उन्नाव, दिनांक 18 एवं 19 अगस्त 2023 को साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा होटल क्रास रोड गदन खेड़ा बाईपास जिला उन्नाव में दिव्यांगजनों का दो दिवसीय एक्सेसिबिलिटी ऑडिट (सुगम्य भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालयों व अन्य भवनों को दिव्यांगजनो की सुगंम्यता अनुरूप बनाने सम्बन्धित विषय पर) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज जी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हरिनंदन प्रसाद जी ने उपस्थित हो कर दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओ की जानकारी देते हुये उनको हर मदद का आश्वासन दिया, इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग  डॉ0 अमिताभ महरोत्रा, एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, कार्यक्रम में दिव्यांग संगठन (दिव्यांग जन उत्थान समिति उन्नाव) के 25 से अधिक दिव्यांग जनो ने प्रतिभाग ले कर सम्बन्धित विषय पर जानकारी प्रप्त की व लाभान्वित हुए, प्रशिक्षण का आयोजन साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा किया गया, जो कि जनपद उन्नाव में दिव्यांग जनों के आजीविका संवर्धन संगठन निर्माण एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ाव हेतु दृढ़ संकल्पित है एवं समय-समय पर दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए दिव्यांग जनों की क्षमता वर्धन का काम करती रहती है साइटसेवर्स की तरफ से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रमोद त्रिपाठी जी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी ऊर्जा अरोड़ा जी,  जिला कार्यक्रम समन्वयक संदीप पांडे एवं जिला स्तरीय समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा खबर
आपका कमेंट