26-27 फरवरी को जरा संभल कर रहें, आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार

नई दिल्‍ली. देशभर के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है. कहीं तापमान बढ़ रहे हैं तो कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी ने जीना मुहाल कर रखा है. पारा लगातार कभी ऊपर तो कभी नीचे रह रहा है. इससे एक ओर जहां स्‍वास्‍थ्‍य पर असर पड़ रहा है तो वहीं दैनिक जीवन और खेतीबारी का काम भी प्रभावित हो रहा है. मौजूदा समय में खेतों में गेहूं के साथ ही दलहन और तेलहन की फसलें लगी हुई हैा. परिवर्तन के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, मौसम के लिहाज से आनेवाले कुछ दिन उथल-पुथल वाले रह सकते हैं. उच्‍च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है. उत्‍तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. IMD ने X पर पोस्‍ट के जरिये आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 26 और 27 फरवरी को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में मौसम के तेवर अलग-अलग रह सकते हैं. उत्‍तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेटेस्‍ट वेदर फॉरकास्‍ट के मुताबिक, मध्‍य भारत के अनेक इलाकों में सोमवार और मंगलवार को अच्‍छी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी-तूफान चलने की भी आशंका है. इसके साथ ही कहीं कहीं ओलावृष्टि भी होने के आसार जताए गए हैं. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. Weather Update: बारिश और बर्फबारी से मचेगी… दिल्ली से लेकर UP, बिहार, बंगाल तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज पर्वतीय राज्‍यों में हिमपात मौसम विभाग ने देश के ऊंचाई वाले इलाकों खासकर पवर्तीय राज्‍यों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. हिमलाय क्षेत्र में आने वाले इलाकों में इसका व्‍यापक असर देखा जा सकता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 26 और 27 फरवरी 2024 को बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. इस वजह से आम जिंदगी प्रभावित होने की प्रबल संभावना है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसका असर देश के मैदानी हिस्‍सों में भी देखने को मिल सकता है. तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. यूपी, बिहार और दिल्‍ली का हाल बिहार में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अभी तक आसमान साफ नहीं हुआ है. शनिवार को भी बिहार के कई हिस्‍सों में बारिश रिकॉर्ड की गई. आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही रात तक कुछ हिस्सों में बारिश जैसी स्थिति भी बनी हुई थी. मौसम के इस रूप की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में भी ओवरकास्‍ट कंडीशन रही. कुछ जिलों में बारिश भी हुई है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सामान्‍य से तेज ठंडी हवाओं ने एक बार फिर से पारे को नीचे धकेल दिया है. आने वाले समय में दिल्‍ली में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई गई है. . Tags: IMD forecast, Latest weather news, National NewsFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 06:38 IST Soochna Network India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

ताज़ा खबर
आपका कमेंट