यूपी में आज भीषण गर्मी मचाएगी तांडव, इन जिलों में भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी

अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी जमकर कहर बरपा रही है. आज यानी मंगलवार को लखनऊ समेत कई जिले बेहद गर्म रहेंगे. जिनका अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. यही नहीं हीटवेव का अलर्ट भी कई जिलों में जारी हुआ है, जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज जैसे जिले शामिल हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जिस वजह से लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है, लेकिन यह अस्थाई रूप से रहेगा. अभी दो से तीन दिन गर्मी और बढ़ेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. आज ये जिले रहेंगे बेहद गर्म लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में आज हीटवेव का भी असर रहेगा. इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड आज पूरे उत्तर प्रदेश में गर्म रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान आज भी 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आज से अगले पांच दिनों के लिए यहां हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है. इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट है. इन जिलों में आज बढ़ेगा तापमान उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां पर आज से तापमान चढ़ेगा. इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में मंगलवार और बुधवार को भीषण हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, गोरखपुर,संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, औरैया में येलो अलर्ट जारी है. Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 07:47 IST Soochna Network India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

ताज़ा खबर
आपका कमेंट