बॉलीवुड का वो फेमस हीरो, जो एक वीक में बंगला-कार पाकर बन गया सबसे अमीर

भारतीय सिनेमा में सुपर स्टार्स की सक्सेस और गुमनामी के कई किस्से हैं. और यहां हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिसे सबसे अमीर हीरो का टैग मिला था लेकिन बाद में उसकी जिंदगी के आखिरी दिन ऐसे गुजरे कि जिसकी उसने कल्पना भीन होगी. व सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक जाना- माना कॉमेडियन भी रहा, जिसके पास बहुत पैसा था. लेकिन, किस्मत ने उन्हें ऐसा धोखा दिया कि जिंदगी के आखिरी दिन उन्हें चॉल में रहकर गुजारने पड़े.,
आपका कमेंट