बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में टॉप पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
मैड्रिड. स्पेन की फुटबॉल लीग में एटलेटिको मैड्रिड ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए दबदबा बनाया हुआ है. टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल बार्सिलोना को मात देकर इस टीम ने अंक तालिका में खलबली मचा दी. एटलेटिको मैड्रिड ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बार्सिलोना को 2–1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में टॉप पोजिशन हासिल कर लिया. एटलेटिको मैड्रिड की तरफ से सुपर सब एलेक्जेंडर सोरलोथ ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में निर्णायक गोल किया. इससे यह सुनिश्चित हो गया कि एटलेटिको मैड्रिड विंटर ब्रेक के दौरान ला लिगा की अंक तालिका में टॉप पर बना रहेगा. एटलेटिको मैड्रिड की यह सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 12वीं जीत है जिससे वह बार्सिलोना से तीन अंक आगे हो गया है. बार्सिलोना ने अपने पिछले नौ मैचों में केवल दो जीत दर्ज की हैं और रविवार को अगर रियाल मैड्रिड सेविला को हरा देता है तो वह तीसरे स्थान पर खिसक सकता है. Tags: Football newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:52 IST Soochna Network India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
आपका कमेंट