UN में छलक गए पाक के आंसू, TTP-BLA की मार नहीं झेल पा रही फौज और सरकार

PAK CRIED IN UNSC: जैसी करनी वैसी ही भरनी होती है. अफगानिस्तान में छोड़े गए हथियारों से पाक कश्मीर को जलाना चहता था. अब वही हथियारों से TTP और BLA पाकिस्तान को जला रहे है. हथियारों का दुरुपयोग रोके जाने के लिए पाक ने UN में लामबंदी शुरू की है.और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर प्रभावी कदम उठाने का दबाव बनाया. साथ ही यह भी कहा कि आतंकवाद केवल एक देश का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती है. अब सवाल तो यह उठता है कि आतंकवाद को पालने और पोसने के लिए दुनिया भर में कुख्यात पाकिस्तान के मुंह से ऐसी ज्ञान की बातें शोभा नहीं देती
आपका कमेंट