31 की उम्र में बिजनेसमैन संग की शादी, आखिरी बनी 2 पार्ट वाली सुपरहिट फिल्म

किसी भी हीरो के मुकाबले, हीरोइन का एक्टिंग करियर बहुत कम होता है. एक्ट्रेस अक्सर शादी, बच्चे और पति के चक्कर में एक्टिंग से दूरी बना लेती हैं. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसका फिल्मी करियर महज 11 साल का ही रहा. उसने अपनी आखिरी दो फिल्में सुपरहिट दी, जोकि दो पार्ट में थी.
आपका कमेंट