'5000 रुपये लो और करा लो गर्भपात...' भरी पंचायत में लड़की की मां को दिया ऑफर

हाइलाइट्स बागपत में लड़की के साथ घर में घुसकर युवक ने कई बार किया दुष्कर्म. पुलिस ने शिकायत करने पर भरी पंचायत में दे डाली हत्या की धमकी. बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां पंचायत में नाबालिग लड़की के गर्भपात को लेकर गांव के लोगों की बैठक बुलाई गई, जिसमें दुष्कर्म आरोपी के परिजनों ने 5000 रुपये की पेशकश की. वहीं जब पीड़ित परिवार ने ऐसा करने से मना कर दिया तो भरी पंचायत में हत्या की धमकी दे डाली. आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वो गर्भवती हो गई. इसके बाद लड़की की मां को पंचायत में बुलाकर पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई. लेकिन आरोपी और उसके परिवार के लोग ऐसा करने में सफल नहीं हुए. इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजन थाने पहुंच गए और मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने दिसंबर 2023 में घर में घुसकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया ता. साथ ही उसने शिकायत करने पर उसकी मां, भाई और बहन की हत्या करने की धमकी तक दे डाली. इसके बाद पीड़िता चुप रही. लेकिन आरोपी बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करता था, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. वहीं जब लड़की के घरवाले आरोपी के घर गए शिकायत करने तो उन्होंने भी धमकी दे डाली. इसके बाद जब पीड़ित परिवार थाने शिकायत करने जाने लगा तो जबरन पंचायत बैठा दी और फिर पीड़िता के परिवार को 5 हजार रुपये देने की पेशकश की गई और गर्भपात कराने का दबाव बनाया गया. पुलिस का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी जिस जाति का है, गांव में उस जाति के लोग अधिक संख्या में हैं, इसके चलते दबंगई करते हैं और गांव के अन्य लोग उन्हीं का साथ दे रहे हैं. Tags: Baghpat, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 08:12 IST Soochna Network India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

ताज़ा खबर
आपका कमेंट