वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे, तो पढ़ें ये खबर, कटरा रास्ता हो सकता है बंद
कटरा. माता वैष्णो देवी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कटरा से माता के भवन तक रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण के बारे में सरकार की तरफ से अंतिम निर्णय लेने के बीच मां वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटरा में हड़ताल या विरोध के बारे में सोमवार को अपना अंतिम फैसला लेगी. बुधवार को कटरा, जो कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेस कैंप है… रोपवे के विरोध में बंद रहा था, जिसके बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने उन्हें 23 दिसंबर तक का आश्वासन दिया था. मां वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कहा है कि अगर फैसला उनके हक में नहीं हुआ तो उनका विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और चारों तरफ से कटरा मार्ग बंद कर देंगे. समिति ताराकोट रोपवे परियोजना का विरोध कर रही है. श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की लागत से यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया था. यात्रा मार्ग के दुकानदार, पिट्ठू और पालकीवालों के साथ स्थानीय लोग इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. उन्हें अपनी आजीविका के नुकसान का डर है. परियोजना का विरोध कर रहे लोगों का दावा है कि रोपवे कटरा के बाजार को बायपास कर देगा, जिससे तीर्थयात्रियों के आवागमन पर निर्भर हजारों दुकानदारों पर असर पड़ सकता है. उनका मानना है कि रोपवे शुरू होने से उनकी रोजी-रोटी को खतरा हो सकता है. इससे पहले 15 दिसंबर को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कटरा के मुख्य बाजार में मार्च निकाला था और रोपवे परियोजना की स्थापना के लिए मंदिर बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए थे. प्रदर्शनकारी रोपवे परियोजना को लेकर पिछले महीने पुलिस के साथ झड़प के बाद गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की रिहाई की मांग कर रहे थे. पिछले महीने तब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था जब दुकानदारों, मजदूरों और पिट्ठू तथा पालकी संचालकों ने रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने के मंदिर बोर्ड के फैसले के खिलाफ चार दिवसीय प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. Tags: Jammu kashmir, Mata Vaishno Devi, Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 02:30 IST Soochna Network India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
आपका कमेंट