यहां जमीन फाड़ स्वयं प्रकट हुए थे भोलेनाथ, देवघर के मंदिर को देता है टक्कर

यूपी में मंदिरों की कोई कमी नहीं है. कई सारे खास मंदिर हैं जहां लोग मन्नत मांगने जाते हैं. ऐसे ही एक अनोखे मंदिर की कहानी आज लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है. यह मंदिर मऊ जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर नौसेमर गांव से सटा है. नाम है बारह दुवरिया मंदिर है. मान्यता है कि प्रभु श्री राम त्रेतायुग में ऋषि विश्वामित्र के साथ यहां आए थे. (रिपोर्टः राजीव/ मऊ)

ताज़ा खबर
आपका कमेंट