बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ओर से शानदार पहल* *ठंड में गरीबों मजलूमों को बाटा गया कंबल*
*गाजीपुर* बहरियाबाद स्थित बदरूल उलूम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें कि ठंड में एक तरफ जहां गरीब मजदूर और बहरियाबाद के लोग ठंड में किसी तरह ठिठुरन कर अपना जीवन यापन करते हैं तो दूसरी तरफ गाज़ीपुर के *बहरियाबाद स्थित बहरूलम ग्रुप इंस्टीट्यूट यू के संस्थापक, शिक्षाविद् और प्रतिष्ठित अटल मन्ना वकील(रह0) की स्मृति में उनके पुत्र समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एवं प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद वकील* ने लगभग 300 विधवा और गरीब तथा अमीर लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसकी स्थापना बहरियाबाद के अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार पांडे ने की, जिसमें इस संस्था के लगभग 300 लोगों को ठंड में वितरण करने का कार्य किया गया। मास्टर आजम, लियाकत अली, दिलीप सिंह, फुरकान, हर्ष सिंह, सरवर, अफ़रोज़ एवं मदरसा के विद्वान श्री अहमद अली उपस्थित रहे।
आपका कमेंट