कुंभ में नागा साधु-संतों के स्नान को 'शाही स्नान' का नाम कब मिला?
Maha Kumbh 2025 Mela: हिंदू साधु संत पेशवाई क्यों करते हैं और सज धज के साथ इनके स्नान को शाही स्नान क्यों कहा जाता है. इसे लेकर हमेशा मन में कौतूहल रहा है. इतिहासकार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसर का दावा है कि ये नाम नासिक से जुड़ा हुआ है. यहीं पेशवा ने चित्रकूट के बाबा रामचंद्र दास की अर्जी पर सुनवाई की थी और अपना फैसला दिया था. इस बार के प्रयागराज कुंभ में इसे अमृत स्नान का नाम दिया गया है.
आपका कमेंट