अंकल ने शादी में जमा दिया रंग, कुर्ता पजामा पहन प्रभुदेवा स्टाइल में किया ऐसा झन्नाटेदार डांस, लोग बोले- उफ्फ तेरी अदा

शादी की हर रस्म और समारोह में कुछ न कुछ खास होता है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं वो लोग जो अपनी मस्ती में डूबकर डांस करते हैं और जब बात हो किसी शादी फंक्शन की, तो कुछ अंकल-आंटी ऐसे भी होते हैं, जो पूरी महफिल का ध्यान अपने डांस से खींच लेते हैं. ऐसे ही दो अंकल के डांस की चर्चा हम आज के इस आर्टिकल में करेंगे, जिनकी अदाओं और ठुमकों ने न सिर्फ सबका दिल जीता, बल्कि वो पूरे समारोह के स्टार बन गए.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि शादी का माहौल खुशियों से भरा होता है और इसमें कोई शक नहीं कि संगीत, नाच गाने और हंसी मजाक से माहौल और भी रंगीन हो जाता है. जब शादी में कोई अंकल अपनी युवावस्था के दिनों को याद करके डांस करना शुरू करते हैं, तो उनकी अदाएं एकदम अलग ही होती हैं. वे न सिर्फ अपनी उम्र को नजरअंदाज करते हुए डांस करते हैं, बल्कि उनकी हर एक चाल और हर एक कदम से हंसी भी निकलती है.

ऐसा ही एक वीडियो इस समय देखते ही देखते वायरल हो गया है, जिसमें 2 अंकल बारी-बारी से गजब के ठुमके लगाते नजर आए. जहां एक तरफ महिलाओं की टोली अपने अंदाज में डांस कर रही थी. वहीं इन अंकल की धमाकेदार एंट्री ने सभी महिलाओं को डांस फ्लोर से नीचे उतरने पर मजबूर कर दिया. पहले अंकल ने जोर से चिल्लाते हुए कहा बजाना और फिर 'उफ्फ तेरी अदाएं' गाने पर ठुमके लगाए. वहीं दूसरे अंकल भी किसी से कम नजर नहीं आए और उन्होंने भी मराठी गाने 'धिन धिन धिनाक' पर गदर मचा दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी उनके इस अंदाज को जमकर सराहा और वे भी मस्ती में मस्त हो गए.

अंकल का डांस सिर्फ एक साधारण डांस नहीं था, बल्कि ये उदाहरण है उनके जिंदादिली और अनोखे अंदाज का. यह दिखाता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, असली आनंद तो इस पल को जीने में है. ये शानदार वीडियो वी इंडिया एंड ड्रीम क्रिस्टल डॉट इन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ताज़ा खबर
आपका कमेंट