गाजीपुर में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-‍फितर का त्यौहार

गाजीपुर। नगर में बड़े अकीदत के साथ ईद-उल-फितर का त्‍यौहार मनाया जा रहा है। नगर के ईदगाह विशेश्‍वरगंज, गोराबाजार, एमएएच स्‍कूल, सट्टी मस्जिद आदि में मुसलमान भाइयों ने अल्‍लाह के बारगाह में हजारों सिर सजदे में झुके। ईदगाह में नमाज अदा कर अमन-चैन और बरक्‍कत की दुआ मांगी। एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव, नवनियुक्त प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सुशील जायसवाल, व्यापार मंडल के आसिफ खान, प्रिंस अग्रवाल व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव असलम खान आदि ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था कर रखी थी। डीएम-एसपी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी पूरे नगर में चक्रमण कर शांति व्‍यवस्‍था को संभाले हुए थे।

ताज़ा खबर
आपका कमेंट