नहीं बना फिल्म का सेट, डायरेक्टर के घर में हुई शूटिंग, की बजट से 7 गुना कमाई

फिल्म इंडस्ट्री में अब एक से बढ़कर एक मेगाबजट फिल्में बन रही है. फिल्ममेकर्स देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों की भी खूबसूरत लोकेशंस पर शूटिंग कर रही हैं. महंगे वीएफएक्स और जीई का इस्तेमाल का ऑडियंस को एक अच्छा विजुअल एक्सपीरिएंस, एंटरटेनमेंट के साथ परोस रही है.

ताज़ा खबर
आपका कमेंट