पियरी में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

गाजीपुर। आज ईद उल फितर की त्यौहार को देश दुनिया में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के पियरी में बड़े अकीदत के साथ ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। पियरी के ईदगाह में मुसलमान भाइयों ने अल्लाह के बारगाह में हजारों सिर सजदे में झुकाए। ईदगाह में नमाज अदा कर अमन-चैन और बरक्कत की दुआ मांगी। एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बिजली विभाग के आला अधिकारी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैद दिखे इसी क्रम में जावेद खान , फरहान खान ने बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार सिंह , मीटर रीडर नंदलाल यादव, और कर्मचारीयो से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और सेवइयां भी खिलाई । इस अवसर पर प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। डीएम-एसपी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी पूरे जिले में चक्रमण कर शांति व्यवस्था को संभाले हुए थे।
आपका कमेंट