अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में जलवा दिखाएंगे भीलवाड़ा के लाल

Cricket News: जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर केवलरमानी ने बताया कि भीलवाड़ा के 5 खिलाड़ी आदिल पठान, अथर्व मालू , आरव अग्रवाल, अवि सुवाल्का औऱ कृष्णा सिंह रावत का चयन हुआ है. प्रतियोगिता के आधार पर सेंट्रल जोन अंडर-14 राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा.
आपका कमेंट