अंधेरे में रहने को मजबूर नंदगंज बाजार वासी, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है नंदगंज बाजार

बाजार में जगह-जगह लगा है हाई मास्क,
रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके हैं लाइट्स
खबर गाजीपुर के नंदगंज से है जहां विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा नंदगंज बाजार में हाई मास्क लाइट लगाया गया है शुरू-शुरू में पूरा बाजार उजाले में रहता था जिससे बाजार वासी खुश थे और बाजार रात्रि तक खुला रहता था लेकिन समय बीतने के बाद आज स्थिति जस्ट उल्टा हो गई है आज सिर्फ शो पीस बना करके हाई मास्क बाजार में खड़े हैं शाम होते ही अंधेरा हो जाता है क्योंकि जितने भी हाई मास्क में लाइट लगे हुए हैं वह सारे फ्यूज हो चुके हैं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा हाई मास्क लाइट का रखरखाव नहीं किया जा रहा है
मुख्यत नंदगंज बाजार के पारस गली के रास्ते पर, सरकारी अस्पताल के गेट पर, चौचकपुर मोड पर लाइट्स पूरी तरह खराब है
नंदगंज बाजार के व्यापारियों और निवासियों ने ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि जितने भी हाई मास्क लाइट के बल्ब फ्यूज हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए जिससे बाजार में उजाला हो सके जिससे कारोबार भी बढ़ेगा और अंधेरा होते ही जो अराजक तत्व और चोर उचक्के मार्केट में घूमते हैं उनसे भी बचा जा सकेगा।
आपका कमेंट